रोडवेज बस की टक्कर से टूटा एक व्यक्ति का पैर,बाइक सवार को टक्कर मारकर भागा बस सवार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, February 3, 2023

रोडवेज बस की टक्कर से टूटा एक व्यक्ति का पैर,बाइक सवार को टक्कर मारकर भागा बस सवार

चकिया(मीडिया टाइम्स)। कोतवाली क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक का पैर टूट गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बस चकिया की ओर तेजी से निकल गयी।

बताया जा रहा है कि चकिया कोतवाली के बलिया खुर्द का निवासी 22 वर्षीय राजू विश्वकर्मा पुत्र मुनेश्वर विश्वकर्मा जब अपनी बाइक से किसी के साथ सिकंदरपुर मोड़ से घूमने के लिए जा रहे थे, तो जैसे ही उनकी गाड़ी गोलिहा के निकट पहुंची तो मुगलसराय की ओर से तेजी से आ रही रोडवेज बस ने  उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे कि वह गिर गया। मौके पर ही गंभीर रूप घायल होने से उसका पैर टूट गया।

बाइक सवार के घायल होने पर आनन-फानन में राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाकर मौके पर बुलाया। उसके बाद घायल को अस्पताल भेजा गया।

 वहीं राहगीरों का कहना है कि सरकारी रोडवेज बस का चालक टक्कर के बाद तेजी से चकिया के तरफ फरार हो गया।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad