चकिया (मीडिया टाइम्स)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बियासड़ कस्बा में आज रात में चोरों ने टाइगर स्पोर्ट्स एंड नेहा वस्त्रालय के दुकान से हजारों का सामान छत तोड़कर गायब कर दिया।
दरसल पिछले दिनों कई बार बियासड़ गांव में चोरियों का तादादे लगी रहती है और कई बार चोरियां हो चुकी हैं लेकिन चोरों पर पाबंद लगाने वाले अधिकारी मौन नजर आ रहे हैं।
वही दुकानदार अरविंद सिंह के द्वारा बताया गया कि रात में दुकान बंद कर जब मैं घर चला गया था तो अज्ञात चोरों ने छत को तोड़ते हुए दुकान में प्रवेश कर लगभग 20000 का सामान कपड़ों सहित गायब कर दिए।
वही जब मैं सुबह दुकान खोलने के लिए आया तो दुकान खोलते ही हमारे होश उड़ गए।
वहीं दुकान से पैसा और सामान गायब हुआ देख हमने न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment