युवक-युवती तैरता शव पुलिस ने किया बरामद शिनाख्त में जुटी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, February 21, 2023

युवक-युवती तैरता शव पुलिस ने किया बरामद शिनाख्त में जुटी

सकलडीहा(मीडिया टाइम्स)। चंदौली बलुआ थाना अन्तर्गत टांडा कला के पास गंगा नदी में बह कर आए हुए युवक-युवती के शव को स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई की गई। वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दोनों शव कई दिनों पुराना लग रहा था जोकि थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे में लेने के साथ ही सभी लोगों के द्वारा शिनाख्त करने का प्रयास किया गया।

 परंतु प्रत्यक्ष समय में इन दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई जिसके पश्चात स्थानीय प्रशासन द्वारा शवों को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई करने में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह टांडा कला के गंगा नदी में युवक युवती के दो शव तैरते हुए देखने को प्राप्त हुई जिस पर ग्रामीणों द्वारा त्वरित स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही सकलडीहा क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों की सहायता से उन शवों को नदी से बाहर निकाला गया। वहीं उपस्थित लोगों द्वारा इन दोनों शवों की पहचान भी करने की पूरी कोशिश की गई परंतु कोई भी सफलता प्राप्त ना हो सकी। जिसके बाद कोतवाली प्रशासन उन शवों को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad