चकिया(मीडिया टाइम्स)। राष्ट्रीय पत्रकार संघ की बैठक रविवार को चकिया दिलकुशा वन विश्राम गृह में संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित चंदौली जिले के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही साथ ही साथ आम जनमानस सहित जिले की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चकिया के तहसील अध्यक्ष चंद्र भूषण चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत सभी पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर जिले सहित प्रदेश स्तर पर पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर व उपलब्ध होगा बैठक में दर्जनों की संख्या में जुटे हुए पत्रकारों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सदा सहयोग व सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की बात दोहराई है।
इस अवसर पर सुनील सिंह धीरेंद्र सिंह शक्ति सुधीर दिक्षित दुर्गेश तिवारी मनोज मिश्रा चंद्रभूषण चौबे तरुण भार्गव राजकुमार उमाशंकर मौर्या रोहित अजय सुरेश अभिनव प्रकाश अनूप चौबे सुनील सिंह तौफीक शशि मिश्रा अरुण कुमार देवा मौर्या जयप्रकाश धर्मेंद्र रियाजुद्दीन ओमप्रकाश आदि सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment