चकिया। दिनांक 08 फरवरी 2023 को समय सुबह 11,00 बजे से शाम 4,00 बजे तक शासन के आदेशानुसार विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के दृष्टिगत चलो चंदौली ग्राम चौपाल (प्रशासन गांव की ओर थीम) के अंतर्गत मुख्यालय से काफी दूर ग्राम सभा मढहुवा, चकिया चंदौली में विशाल मेगा चौपाल में निशुल्क आयु 0 स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 140 महिला /पुरुष मरीजों का परीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 सिंह,फार्मासिस्ट श्री रबीन्द्रनाथ सिंह, स्वास्थ्य कर्मी श्री राजेंद्र प्रसाद,छोटे लाल व अन्य कर्मचारी के सहयोग से निशुल्क वितरण दवा वितरण किया गया।
साथ ही डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ने रसोईया में उपलब्ध आयुर्वेदिक औषधियों ,अनेक औषधीय पौधों जैसे शतावरी,अश्वगंधा, मरीच,पत्थरचट्टा,शमी,नागदमन,घृत कुमारी, आदि औषधीय पौधों व ग्रामीण जंगलों में आसानी से उपलब्ध औषधियों की पहचान उनकी गुणधर्म उपस्थित दुर्लभ आयुर्वेदिक औषधियों,व विभिन्न रोगों में उनके उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चकिया जनपद चंदौली से,जिला बिकास अधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद, उप जिलाधिकारी ,B.D.O ,नायब तहसीलदार ,व अन्य विभाग की प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी ग्राम प्रधान व विधायक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान ,ग्रामीण जनता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment