चंदौली(मीडिया टाइम्स)। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मुडहुआ उत्तरी में चलो चन्दौली अभियान के अंतर्गत ग्राम चौपाल (मेगा चौपाल) का आयोजन माo ब्लाक प्रमुख व उपजिलाधिकारी चकिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं का आम जनमानस में प्रचार-प्रसार, उन्हें जानकारी देने, पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नये/वंचित लाभार्थियों का पंजीकरण, कराये गये कार्यों का स्थलीय सत्यापन, राजस्व, पुलिस, विकास आदि से संबंधित समस्याओं के मौके पर ही समाधान के उद्देश्य से इस अभियान के द्वितीय चरण में विभिन्न तिथियों में जनपद के दूरस्थ/ सीमावर्ती तथा गंगा ग्रामो में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
वही आज ग्राम पंचायत मुड़हुआ उत्तरी के मेगा चौपाल में तहसील चकिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली/लीगल ऐड क्लिनिक चकिया के पैरा लीगल वालंटियर रजनीश कुमार, प्रीति शर्मा, अंजु शर्मा दिनेश कुमार, प्रेमकुमार द्वारा ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों का प्रार्थना पत्र लिखकर संबंधित विभागों के अधिकारी महोदय को प्रार्थी/प्रार्थनी द्वारा दिलवाया गया आगमी लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध मे ग्रामीणों को जानकारियां दी गई।
मा0 ब्लाक प्रमुख द्वारा भी ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अधिक से अधिक लोग चौपाल में आकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर लाभान्वित हों।
उक्त मेगा चौपाल में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन, पूर्ति, श्रम, बेसिक शिक्षा, राजस्व, खादी ग्रामोंद्योग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर चौपाल में आये लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न योजनाओं के नए/वंचित लाभार्थियो के पंजीकरण तथा लाभान्वित करने की कार्यवाही की गयी।
जन चौपाल /मेगा चौपाल में बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया गया,जिसमे स्वास्थय विभाग द्वारा 127 लोगों को, पंचायती राज विभाग से 57 लोगों को, वृद्धा, निराश्रित आदि विभिन्न पेंशन योजनाओं के 08 पशुपालन विभाग से 52, लोगों को, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से 11 लोगों को, खाद एवं रसद विभाग से 09 लोगों को, एन एल आर एम से 81, कृषि विभाग से 04, मत्स्य विभाग 11 सहित अन्य विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी/लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी व मा0 ब्लाक प्रमुख द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास परक योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, शिशुओं का अन्नप्राशन आदि कार्यक्रम भी किया गया।
चौपाल के दौरान उपजिलाधिकारी व माo ब्लाक प्रमुख द्वारा विभिन्न योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र/प्रमाण पत्र आदि का वितरण कर लाभान्वित भी किया गया। उक्त ग्राम चौपाल के माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उनका समुचित निस्तारण भी किया गया। मेगा चौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी गण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार बरहनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत-सोगाई में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। नियामताबाद के मवईकला में, चहनिया के जमालपुर एवं नौगढ़ के बजरडीहा ग्राम पंचायत में जन चौपाल में भी अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन कर बड़ी संख्या में आमजन को योजनाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करने का कार्य किया गया।
मेगा चौपाल में जिला विकास अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी, प्रभारी उप निदेशक कृषि, जिला दिव्यांग जन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment