फ़ोटो - धर्मेंद्र विश्वकर्मा की फाइल फोटो
चहनियॉ(मीडिया टाइम्स)।चंदौली, बलुआ थाना क्षेत्र कैलावर चौकी अंतर्गत मथेला गांव निवासी धर्मेंद्र विश्वकर्मा पुत्र सारनाथ विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष विगत शनिवार को सुबह आठ बजे मथेला स्थित मां काली मंदिर से कही गुम हो गया है ।घर के परिजन लगातार आस पास के गांव में तलाश किये नही मिलने पर परिजनों द्वारा सूचना बलुआ थाने में दर्ज कराई गयी।
मथेला निवासी सारनाथ विश्वकर्मा के दो बच्चों में धर्मेंद्र विश्वकर्मा उर्फ गोलू बड़ा पुत्र है।जो घर से सुबह काली माता मंदिर पर गया था। उसके बाद से घर नही आया शाम को घर वाले उसका खोज आस पास शुरू किए लेकिन उसका जब कही पता नही लगा तब स्थानीय पुलिस को सूचना दिए परिजनों का धर्मेंद्र के न मिलने के कारण रो रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment