आदित्य नारायण पुस्तकालय परिसर में 13 मार्च को होगा होली मिलन समारोह, झूमने को हो जाये तैयार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, March 12, 2023

आदित्य नारायण पुस्तकालय परिसर में 13 मार्च को होगा होली मिलन समारोह, झूमने को हो जाये तैयार

चकिया चंदौली( मीडिया टाइम्स )। आदित्य नारायण पुस्तकालय परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय मद्धेशीय वैश्य सभा का होली मिलन समारोह उल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा। 



आपको बतादे की, 13 मार्च को आदित्य नारायण पुस्तकालय परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में जमकर अबीर-गुलाल और रंग बरसेंगे। 

यह जानकारी अजय मद्धे‌शिया ने दी।

उन्होंने बताया कि होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व गाजीपुर विधायक जयकिशन साहू होंगे। इसके अलावा मद्धेशिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, आदि महादेव धर्मालय मुक्ति न्यास वाराणसी के अजय गुप्ता उर्फ बच्चू भैया और सोनभद्र जिलाध्यक्ष जेपी गुप्ता उर्फ प्रीतम गुप्ता होंगे। 



नगर अध्यक्ष रघुनायक मद्धेशिया ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी समाज के प्रतिभावान युवाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। संगठन मंत्री और समारोह के संयोजक सुनील मद्धेशिया ने कहा, कि हर साल की तरह इस बार होली मिलन समारोह भव्य और दिव्य होगा। 

इसके लिए तेजी से तैयारियां जारी हैं। इस दौरान बलिस्टर राम गुप्ता, अजय शिवजी, गणेश प्रसाद, रामनारायण मद्धेशिया, बलदाऊ मद्धेशिया, ज्ञानचंद मद्धेशिया, दिनेश मद्धेशिया, विकास कुमार आर्टिस्ट, सत्येन्द्र मद्धेशिया, अंकित कुमार, अजय कुमार, रामेश्वर प्रसाद, नरेन्द्र कुमार सिन्टू, मारूतिनंदन आनंद, जय किशन मद्धेशिया सहित अन्य रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad