चन्दौली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में श्री मान जनपद न्यायाधीश सुनिल कुमार/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के निर्देश पर तथा अपर जनपद न्यायाधीश /पूर्णकालिक सचिव श्री मान ज्ञान प्रकाश शुक्ल जी के संरक्षण मे लीगल ऐड क्लिनिक तहसील चकियां के पारा लीगल वालंटियर द्वारा बनवासी बस्ती पित पूर मे विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जिसमें पैरा लीगल वालंटियर रजनीश कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर बनवासी महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके हितों के संरक्षण व संवर्धन हेतु अनेक कानूनो के बारे में बताया गया।
पीएलबी दिनेश कुमार प्रेम कुमार ने बताया कि जिसमें घरेलू हिंसा, दहेज अधिनियम, एसिड अटैक, विवाह विच्छेदन, महिलाओं का संपत्ति में अधिकार, बलात्कार, यौन शोषण व महिलाओं का गिरफ्तारी से पूर्व गिरफ्तारी के समय एवं उनके बाद महिलाओं के अधिकार के बारे पंपलेट के माध्यम से महिलाओं बच्चों को जागरूक किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया बस्ती की आदिवासी समाज की महिलाएं विनती देवी शांति देवी तोमरी देवी धन देवी देवी जीरा देवी सीता बनवासी राधिका देवी सुशीला देवी जग भाग लाल बनवासी राम आशीष बनवासी लोग बस्ती के बच्चे सहित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment