फोटो नम्बर-पहाड़पुर में कथित एजेंट के घर धरना देती महिलाये
चहनियां(मीडिया टाइम्स)। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव में सुड लाइफ बीमा के नाम पर रुपया जमा करने वाले कथित एजेंट के घर पहाड़पुर में महिलाओं ने रुपये वापस लेने के लिए धरना दिया। इस दौरान परिजनों से तूत मैं मैं भी हुआ । विगत पांच माह पूर्व महिलाये पहाड़पुर से चार किलोमीटर तक घसीटकर थाने ले आयी थी। थाना क्षेत्र के ही पहाड़पुर के रहने वाले गोबिंद यादव पुत्र मोछू यादव महुअरकला गांव में सुड लाइफ बीमा का एजेंट बनकर गांव के उर्मिला देवी पत्नी पांचू यादव से बीमा के नाम पर खाता खोलकर ढाई लाख रुपये सात साल पहले लिया था।
जब उर्मिला देवी रसीद या फिर पैसा मांगने गयी तो गाली गलौज देते हुए भगा दिया । ऐसे ही गांव के विजय यादव से एक लाख,साधना देवी से एक लाख,रोशन देवी से पचीस हजार,पुष्प देवी से बावन हजार,बिंदु देवी से डेढ़ लाख,चंद्रकला देवी से पचास हजार,साधना यादव से एक लाख बारह हजार,संजू यादव से पचास हजार,फूलमती से पचास हजार,गीता देवी से डेढ़ लाख,पूनम यादव से डेढ़ लाख,सुमन यादव से दो लाख,श्याम कुमारी से एक लाख व उर्मिला से 75 हजार रुपये ऐंठ कर फरार हो गया । ग्रामीणों ने कथित एजेंट के खिलाफ तहरीर 19 अक्टूबर को दिया था । तब से फरार चल रहा था। 22 अक्टूबर 2022 को घर पर होने की सूचना पर पहुची महिलाओं ने जालसाज एजेंट को पहाड़पुर से घसीटकर चार किलोमीटर तक बलुआ थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने उस समय हल्की फुल्की केस दर्ज कर न्यायालय भेजा था । करीब पांच माह बाद फिर महिलाओं ने कथित एजेंट के घर पहुचकर रुपये वापस लेने के लिए धरना पर बैठ गयी। इस दौरान धरना पर बैठी महिलाओं का परिजनों से तू तू मैं मैं भी हुआ। महिलाओं ने कहा कि जब तक हमलोगों का पैसा नही मिलेगा तब तक ऐसे ही रोज आकर गेट के सामने धरना पर बैठेंगे।
No comments:
Post a Comment