डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण की प्रगति की हुई बैठक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 14, 2023

डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण की प्रगति की हुई बैठक

चंदौली(मीडिया टाइम्स)।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में विभिन्न परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण/पुनर्ग्रहण एवं कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विभिन्न परियोजनाओं हेतु आवश्यक भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई में तेजी से कार्य किया जाए। लंबित पत्रावली पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

 प्रभावित काश्तकारों को नियमानुसार उनके मुवावजों का  भुगतान तेजी से सुनिश्चित किया जाए,जिससे प्रदेश एवं केंद्र सरकार की परियोजनाओं पर अपेक्षित प्रगति लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित काश्तकार अपने आवश्यक अभिलेख भूलेख कार्यालय में जमा कर यथाशीघ्र भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।  बैठक के दौरान डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, भारतमाला परियोजना, निर्माणाधीन रेलवे उपरिगमी सेतुओं, रिंग रोड आदि  परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है, कार्यदाई एजेंसियां उन पर फौरन कार्य करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। जिन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है उन पर तेजी से कार्य कराते हुए समयसीमा के अंतर्गत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित हो।

 बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी,( वि/ रा) उमेश  मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय, उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार गण, संबंधित विभागों के अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, सहित अन्य कार्यदाई एजेंसियों के अभियंता गण उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad