परीक्षा देने जा रहे छात्र को मारपीट कर किया घायल,फीस के रुपये छीने - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 14, 2023

परीक्षा देने जा रहे छात्र को मारपीट कर किया घायल,फीस के रुपये छीने

 

फोटो नम्बर-घायल छात्र अखिलेश अपने पिता के साथ खड़ा 

चहनियां(मीडिया टाइम्स)।चंदौली, बलुआ थाना क्षेत्र के रानेपुर (विसुनपुरा) में मुख्य मार्ग पर स्कूल वाहन से परीक्षा देने जा रहा छात्र 17 वर्सीय अखिलेश यादव ओवरटेक कर स्कूली वाहन से खींचकर मुंह बांधे बदमाशो ने लाठी ,डंडे व पंच से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। छात्र के बेहोश होने परिजनों ने बलुआ थाने में तहरीर दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।

 सेमरा गांव के रहने वाले अखिलेश यादव चहनियां रानेपुर स्थित सेन्ट जोसेफ विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र है । मंगलवार को सुबह स्कूल के वाहन से परीक्षा देने जा रहा था । चहनियां -चन्दौली मुख्य मार्ग पर बिसुनपूरा गांव के पास बाइक सवार 10 की संख्या में बदमाशों ने स्कूल वाहन को ओवरटेक कर छात्र को स्कूल वाहन के अंदर से खींचकर लाठी,डंडे व लोहे के पंच से बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया । उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश हो गया। जब तक लोग जुटते बदमाश फरार हो गये। स्कूल ड्राइवर ने तत्काल बिद्यालय प्रिंसिपल अनिल कुमार जोसेफ को सूचना दी। जो मौके पर पहुचकर तत्काल उसे इलाज हेतु भेजा। परिजनों ने बलुआ थाने में तहरीर दे दी है। होश में आने के बाद छात्र ने बताया कि वे सब पेट्रोल टँकी लक्ष्मणगढ़ से ही पीछे लगे थे । किन्तु यह नही मालूम था कि मुझे ही मारने के लिए पीछे पड़े है । पुलिस पेट्रोल टँकी से लेकर विद्यालय तक पूछताछ करने में जुट गई । इस संदर्भ में बलुआ थाना इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि तहरीर मिला है,जांच चल रही है।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad