बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त,मोरंग बालू लदा बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 23, 2023

बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त,मोरंग बालू लदा बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर

 फोटो- मारूफपुर गांव के सामने सैदपुर रोड पर दुर्घटनाग्रस्त मोरंग बालू लदा बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर 

चहनियां(मीडिया टाइम्स)। मारूफपुर गांव के सामने धड़ाम की आवाज के साथ एक मोरंग बालू लदा बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसकी पिछली दोनों पहिया रिंग सहित टुटकर निकल गया । वहीं ड्राइवर कूदकर भाग निकला और अन्य राहगीर सड़क से भागकर अपनी जान बचाये।

        विगत दो वर्ष से नौबतपुर सैयदराजा से मोरंग बालू लादकर  बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर सकलडीहा चहनियां मारूफपुर के रास्ते तिरगांवा पुल पार कर सैदपुर गाजीपुर में जाते है। गुरुवार को एक ट्रैक्टर बालू लादकर जा रहा था । मारूफपुर के समीप अचानक धड़ाम की आवाज के साथ ट्रैक्टर के पहिये निकल गये । ट्रैक्टर लड़खड़ाकर इधर उधर भागने लगा । ड्राइवर ट्रैक्टर से कूदकर छोड़कर भाग के जान बचाया । सड़क पर आने जाने वाले लोग भी भागकर जान बचाये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad