बिजली की मनमानी कटौती को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, हड़ताल में काम करने वाले संविदा कर्मियों का शोषण का आरोप - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 23, 2023

बिजली की मनमानी कटौती को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, हड़ताल में काम करने वाले संविदा कर्मियों का शोषण का आरोप

मुख्यालय पर अधिकारियों के रात्रि निवास नही करने पर हो रही समस्या

सकलडीहा(मीडिया टाइम्स)। बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी और जबरजस्त कटौती को लेकर लेागो में आक्रोश पनपने लगा है। बैगर आंधी पानी के बुधवार की देर रात कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति गुरूवार को दोपहर तक ठप होने से व्रती महिलाओ को काफी परेशानी हुई। कस्बावासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्या को लेकर मौन साधे रखने पर नाराजगी जताया। करीब 12 घंटा बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया। वही हड़ताल में कार्य करने वाले संविदा कर्मियों का शोषण का आरोप है।

सकलडीहा विद्युत उपकेन्द्र से दो सब स्टेशन से कस्बा व तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के तीन सौ से अधिक गांवों को सप्लाई होती है। पिछले दिनों दो दिन हुई बारिश के कारण घंटो आपूर्ति ठप रहा है। संविदा कर्मियों के प्रयास से विद्युत बहाल हो पाया। पुन: बुधवार की देर रात बगैर आंधी पानी के विद्युत ट्रिप होने से पूरी रात कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। चैत नवरात्र के साथ रमजान का माह शुरू होगया है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों के रात्रि में निवास नही करने से विद्युत की मनमानी कटौती से ग्रामीण से लेकर कस्बावासी जूझ रहे है। कस्बावासियों ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक से लेकर सत्ताधारी दल के लोग बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी व हड़ताल में कार्य करने वाले संविदा कर्मियों के शोषण को लेकर मौन साधे हुए है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस बाबत एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि संविदा कर्मियों का शोषण करने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। शीध्र ही सभी क्षेत्र की आपूर्ति बहाल कराया जायेगा। वही सहायक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि जेई के माध्यम से सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad