बाहर से दवा लिखने वालों की खैर नहीं, किसी भी दशा में बाहर से लिखी गई दवा तो होगी कार्यवाही-डीएम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, March 3, 2023

बाहर से दवा लिखने वालों की खैर नहीं, किसी भी दशा में बाहर से लिखी गई दवा तो होगी कार्यवाही-डीएम

डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया का किया निरीक्षण

चकिया(मीडिया टाइम्स)। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे चकिया तहसील अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया का स्थलीय भ्रमण कर पुरुष वार्ड में भर्ती मरीज बेचू प्रसाद व गंगा राम सहित अन्य मरीजों से रूबरू होते हुए स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित सहित अन्य दी जाने वाली सुविधाओं के बारे जानकारी प्राप्त किया। डिजिटल एक्स-रे मशीन,नवजात शिशु गहन चिकित्सा रूम,स्टोर रूम, योगा कक्ष एनoआरoसी कक्ष का निरीक्षण कर जिलाधिकारी द्वारा देखा गया। स्टोर रूम में रखी दवाओ व एक्सपायरी दवाओं की जानकारी ली। कहा कि दवाओ की उपयोग तिथि समाप्त हो जाने के बाद दवाओं को नष्ट जरूर करें। स्टोर रूम में दवाओ का रख-रखाव ठीक न होने पर स्टोर इंचार्ज को रख रखाव ठीक करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों हेतु बनाए गए एनoआरoसी कक्ष का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा की इसका प्रचार-प्रसार करें ताकि जो बच्चे कुपोषण के शिकार हो गए है उनको इसका अधिक से अधिक लाभ मिले।

उपस्थित चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को समय से दवा, नास्ता, भोजन सहित अन्य व्यवस्था उपलब्ध रहे। किसी मरीज के द्वारा शिकायत उत्पन्न न हो, स्वास्थ्य से संबंधित समुचित व्यवस्था बनी रहे। परिसर में निर्माणाधीन 32 बेड के हॉस्पिटल का भी निरीक्षण करते हुये जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के कार्यदायी संस्था को दिये साथ ही निर्माणाधीन कार्य का मॉनिटरिंग करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने चिकित्सा परिसर की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था प्रतिदिन सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी की दिया कहा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी। कूड़े का निस्तारण समुचित जगहों पर सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में बाहर की दवाएं न लिखी जाय वर्ना शिकायत प्राप्त होने पर जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अल्ट्रा साउंड का संचालन बंद होने तथा दांत के डाक्टर उपलब्ध न होने की जानकारी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने जल्द ही इनका निस्तारण कराने को कहा।

  इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad