प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण होगा निस्तारण-डीएम
चकिया(मीडिया टाइम्स)।चन्दौली जिलाधिकारी निखिल टी. फुंड़े व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चकिया तहसील सभागार में उपस्थित जनता की एक-एक कर सभी की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी चकिया को निर्देश दिए कि भूमि संबंधी विवादों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 93 मामले आए जिसमें से 07 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों में टीम गठित/जांच कर निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को भेजा गया। जिलाधिकारी ने वरासत के प्रकरणों में शिथिलता नही बरतने के निर्देश दिये। कहा कि तय समय में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित हो। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारीगण को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कहा कि जो आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं, उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समय-सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कराएं।इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी उप निदेशक कृषि/जिला कृषि अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एआर कॉपरेटिव, जिला दिव्यांगजन अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment