लगातार खुशी की उड़ान संस्था गरीबों और असहाय लोंगो की सेवा में रहता है तत्पर, खुशी की उड़ान ने स्थापना दिवस पर किया हजारों जिंदगियां संरक्षित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, March 19, 2023

लगातार खुशी की उड़ान संस्था गरीबों और असहाय लोंगो की सेवा में रहता है तत्पर, खुशी की उड़ान ने स्थापना दिवस पर किया हजारों जिंदगियां संरक्षित

वाराणासी(मीडिया टाइम्स)।सर्वे भवन्तु सुखिनःसर्वे सन्तु निरामयाः।सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत।यू तो यह श्लोक सबने कइयों बार सुने होंगे पर इसका भाव असंख्य समाजसेवियों के प्रेरणा का स्रोत एवं शक्तिपुंज है ,यही भाव उनको समाजहित में कार्य करने की शक्ति देता है।अंतरास्ट्रीय महिला दिवस हो या कोई भी महिला संबंधित दिवसों पर समाज की सशक्त महिलाओ को सम्मान देकर हम उन महिलाओं को भूल जाते है जो परिवार के ममतामयी स्नेह से सब कुछ न्योछावर करने के लिए आमादा रहती है।

  हमेशा हटके एक नई लकीर खिंचने वाली संस्था खुशी की उड़ान ने अपने स्थापना दिवस तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उनके स्वास्थ्य के बारे में सोचा जो अपना स्वास्थ्य पूरे परिवार के बाद सोचती है।वाराणासी के ग्रामसभा कुरुहूआ में BHU के सुविख्यात चिकित्सको की टीम जिसमे डॉ सुनील चौधरी विभागाध्यक्ष कैंसर रोग विभाग,डॉ साक्षी अग्रवाल महिला रोग विशेषज्ञ,डॉ ललित अग्रवाल यूरोलॉजी विभाग, वाराणासी के सुविख्यात चिकित्सक डॉ अजय गुप्ता जनरल सर्जरी,डॉ कंचन मौर्या ,डॉ विश्वनाथ प्रताप जनरल सर्जरी एवं डॉ रवि रंजन मेडिसिन विभाग के द्वारा समस्त ग्रामीणों एवं विशेष रूप से महिलाओं के निःशुल्क जाँच,परामर्श एवं दवा वितरण का कैम्प लगाया।

कैम्प में करीब सैकड़ो ग्रामीणों एवं महिलाओं ने आकर कैम्प की सुविधाओं का लाभ उठाया।


इस अवसर पर डॉ सुनील चौधरी एवं डॉ साक्षी अग्रवाल जी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के बदलते परिवेश एवं भागदौड़ की जिंदगी में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का ख्याल नही रख रहा है।मेडिकल में एक प्रमुख तथ्य है कि किसी भी बीमारी का पकड़ शुरुवाती दौर में हो जाये तो वह बहुत कम खर्च से और बहुत कम दिनों में ठीक हो सकता है।आज का यह कैम्प निश्चित रूप से कई जिंदगियों को संरक्षित किया है। 

वही से संस्था की संस्थापिका ने कहा कि घर मे बनी आखिरी रोटी भी खिलाकर खुद पानी पीकर सोने वाली महिलाए ,अपने स्वास्थ्य का सुध न रखकर बच्चों की घरेलू नुस्खे से ठीक करने वाली अपने आप को ही ठीक नही रख पाती।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस या कोई दिवस मनाने का कोई फायदा नही है जब तक उस दिवस का अंश मात्र लाभ ऐसी महिलाओं को न मिल पाए।हमारी संस्था धरातल पर मूलभूत समस्याओं के समाधान के  लिए कार्य करती है इसीलिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का यह दिन उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो सही मायनों में सुपर हीरो है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के सहसंयोजक वाराणासी हेल्प ग्रुप में एडमिन हिमांशु गुप्ता ने  कहा कि हमारे द्वारा एक वाराणासी हेल्प ग्रुप का निर्माण किया गया है जिसमे वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक भी जुड़े हुए है।जिसका उद्देश्य आमजनमानस को उचित सलाह एवं मदद पहुंचाना है।आज यहाँ पर वाराणासी हेल्प ग्रुप के पहल से खुशी की उड़ान संस्था ने मेडिकल कैम्प का आयोजन किया है जो सराहनीय है।  

वही संस्था एवं सभी चिकित्सको को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करते ग्राम प्रधान रमेश पटेल एवं पूर्व ग्राम प्रधान अनिल पाण्डेय ने कहा कि हम सभी ग्रामवासी आपकीं संस्था एवं चिकित्सको के प्रति आभारी है।स्वास्थ्य सेवा बढ़कर कोई सेवा नही हो सकती है,आपकी स्वास्थ्य सेवा प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।

कैम्प में प्रमुख रूप से संस्था के महासचिव देव जायसवाल, सचिव विकास गुप्ता एवं ऋतिक यादव,आईटी प्रमुख आहिल,टीम लीडर विवेक  गोंड, सुदीक्षा दुबे, चितेश्वर सेठ, विशाल कुमार,श्वेता पाण्डेय एवं स्वंय सेवी रूप में देवेश,आलोक राय,स्तुति सिंह,अनामिका वर्मा,पूणेंदु हलधर,आशीष सिंह,दीपक कुमार,राहुल  एवं अन्य जन रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad