चकिया(मीडिया टाइम्स)। कोतवाली इलाके के लतीफशाह(पितपुर) गांव में डीजे बजाने और शराब पीने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी रामनरेश पासी लगभग उम्र (55) की बुधवार की सुबह वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे घायल अरमान की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल चकिया कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आपको बताते चलें कि मुहम्मदाबाद में दोपहर से ही मृतक के परिजन सहित गाँव के सभी ग्रामीण भारी संख्या में जुटकर शव को लेकर चक्का जाम कर दिया वही भारी मात्रा में पुलिस मौजूद रही।
दरअसल पूरा मामला चकिया कोतवाली से सटे लतीफशाह(पीतपुर) का हैं जहा पर डीजे बजाने और शराब पीने को लेकर था। वही रामनरेश(मृतक) द्वारा मना करने पर उसे इतना मारा पीटा गया कि उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया भर्ती कराया गया जहाँ पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। जहाँ पर आज बुधवार की सुबह इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
वही मौत के बाद चकिया के मुहम्मदाबाद पुल पर ग्रामीणों ने शव को रखकर चक्का जाम कर दिया।
वही मृतक की लड़की शालिनी ने बताया कि उसके पिता रामनरेश अंडा लेकर आ रहे थे कि चार लोग जिसे वह पहचानती है जिनका नाम अरमान व उसका भाई सुफेल व उसका दो साथी उसके पिता पर हमला कर दिये जिससे वे वही गिर कर छटपटाने लगे उसके बाद उन्हे चकिया ले जाया गया जहा से डॉक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहा पर बुधवार को उनकी मौत हो गई।
चार नामजद एक गिरफ्तार तीन की तलाश में लगी पुलिस हैं।
वही मौके पर पुलिस बल के साथ सीओ रघुराज,एसडीम ज्वाला प्रसाद,कोतवाल चकिया,बबुरी,शहाबगंज व अपर पुलिस अधीक्षक मय फोर्स के साथ मौके पर माैजूद रहे।
No comments:
Post a Comment