चकिया चंदौली ( मीडिया टाइम )। होली के पर्व को देखते हुए चकिया में सरकारी शराब की दुकानों पर लगातार आबकरी विभाग अपना पंज कसे हुए है।
किसी भी प्रकार की लापरवाही ,ओवर रेट, ब्लैक आदि पर सचेत हैं। आबकरी विभाग इंस्पेक्टर उमेश द्विवेदी द्वारा औचक निरक्षण गौरिहार सरकारी मदिरा की दुकान पर सख्त आदेश देते हुए, बताया की किसी प्रकार की गलती क्षम नही होगी।
होली के इस पर्व पर कोई भी ओवर रेट, ब्लैक आदि बाते नही होनी चाहिए, अगर ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में आता है तो उसके ऊपर तुरंत कर्रावाही की जायगी।
वही जब पत्रकारों द्वारा ओवर रेट विक्री के बारे में पूछ गया तो, उमेश द्विवेदी के द्वारा बताया गया की मूल्य से अधिक विक्री पर जुर्माने का प्रवाधान हैं। अगर ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में आता हैं तो उसके खिलाफ तुरंत कर्रावाही की जायगी।
No comments:
Post a Comment