अवैध कब्जा की शिकायत को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, मुख्यालय पर पहुँचकर कार्यवाही की उठाई माँग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, March 13, 2023

अवैध कब्जा की शिकायत को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, मुख्यालय पर पहुँचकर कार्यवाही की उठाई माँग

हरिहरपुर गांव की महिलाओं ने अवैध कब्जा को लेकर विरोध जताते हुए


सकलडीहा(मीडिया टाइम्स)। हरिहरपुर गांव में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को गांव की समूह की महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया। तहसीलदार से मिलकर अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। तहसीलदार ने मौके पर राजस्व टीम भेजकर अवैध कब्जा हटवाने का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया। इस मौके पर काफी संख्या में महिलायें मौजूद रहे।

हरिहरपुर गांव की समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव समाज की पोखरी नुमा बंजर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है । जबकि उस पोखरी में पूरे गांव का गंदा पानी व बरसात का पानी बहता है । अवैध अतिक्रमण होने से गांव में जलनिकासी की समस्या खड़ी होगयी है। समूह की महिलाओं ने  तहसील मुख्यालय पहुंचकर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर विरोध जताया। अंत में तहसीलदार से मिलकर समस्या का समाधान कराने की मांग उठाया। तहसीलदार विकाधर दूबे ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराने पर महिलाये वापस लौट गयी। इस मौके पर विरोध जताने वाली महिलाओं में पूनम देवी, अंजूलता, किरन, राजकुमारी,रीता, फूलमति,शांति, सतीश चन्द्र, रामकेश, रामबहादूर,कालीचरण,रामकरन, रिंकू, गुड़िया, कौशल्या सहित अन्य मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad