क्षेत्रीय सहकारी समिति का चुनाव, सात वार्डों में एक-एक ने भरा पर्चा दो पर होगा मुकाबला - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, March 14, 2023

क्षेत्रीय सहकारी समिति का चुनाव, सात वार्डों में एक-एक ने भरा पर्चा दो पर होगा मुकाबला

रिपोर्ट-श्याम सिंह यादव

शहाबगंज(मीडिया टाइम्स)। क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड का मंगलवार को नौ बोर्ड सदस्यों का नामांकन चुनाव अधिकारी राम प्रकाश के देखदेख में सम्पन्न हुआ।जहां सात वार्डो में मात्र एक-एक नामांकन पत्र जमा हुआ। वहीं दो वार्डो में दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड का नामांकन फार्म का वितरण व जमा करने का कार्य सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ।जहां वार्ड नंबर एक अमांव से मालती देवी,वार्ड नंबर दो सेमरा से मंजू देवी,वार्ड नंबर तीन घोड़सारी से ओमप्रकाश,वार्ड नंबर चार शहाबगंज से कृष्णदेव,वार्ड नंबर पांच साड़ी मुरकौल से विनोद सिंह,वार्ड नंबर छः कलानी से राजवंश,वार्ड नंबर सात रोहाखी से विपिन कुमार,वार्ड नंबर आठ भोड़सर से गिरीश नंदन व सुरेश,वार्ड नंबर नौ मसोई से अजय व कमला सिंह ने नामांकन किया।जहां सात सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया। वहीँ दो वार्डो में दो-दो प्रत्याशी होने से चुनाव होने की सम्भावना बढ़ गयी है। चुनाव अधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि दो वार्डो में दो-दो प्रत्याशी होने के कारण बुधवार को नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।अगर नाम वापसी नहीं होती है तो चुनाव होगा।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad