ब्रेकिंग चन्दौली
शासन के निर्देशो के बाद भी भ्रष्टाचार मे नही हो रही कमी शासन के द्वारा गांव के विकास की योजनाएं चढ रही भ्रष्टाचार की भेट।
प्रदेश सरकार के द्वारा गांव के विकास के दावे हो रहे जमीनी स्तर पर हो रहे फेल।
कागजो मे ही गांव के विकास की बदल गयी तस्वीरे।
गांव मे आवास, शौचालय, मनरेगा योजना मे जमकर हुआ सरकारी पैसों का दुरुपयोग।
ग्रामीणों के द्वारा गांव के भ्रष्टाचार की शिकायत ब्लाक से जनपद तक के अधिकारियों के बाद भी है आज तक नही हो सकी कोई सुनवाई।
गांव के पात्र लाभार्थी झोपड़ी मे रहने को लाचार ग्रामीण।
ग्रामीणों का आरोप आवास और शौचालय में हुआ व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार
आवास योजना में ग्राम प्रधान ने 20 हजार तक की गरीबों से अवैध वसूली
गांव के विकास योजनाओं की निस्पक्षता से सोशल आडिट कई जिम्मेदारो पर होगी कार्यवाही।
गांव मे बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार के बाद भी राजनीतिक पहुंच के कारण ग्राम प्रधान पर नहीं होती कोई कार्यवाही।
चकिया ब्लाक के पंचफेडिया गांव का मामला।
No comments:
Post a Comment