पम्प कैनाल को गंगा कटान से बचाने की मांग को लेकर किसानों का धरना दूसरे दिन जारी धरना पर बैठे किसान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 2, 2023

पम्प कैनाल को गंगा कटान से बचाने की मांग को लेकर किसानों का धरना दूसरे दिन जारी धरना पर बैठे किसान

चंदौली। धीना धानापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गुरैनी गांव में गंगा नदी में लगा गुरैनी पम्प कैनाल गंगा कटान में बह जाने की स्थिति में है ।जिसको बचाने को किसानों बड़ी लड़ाई लड़ी ।जिसके परिणाम स्वरूप सरकार ने 3 करोड़ 75 लाख रुपयेका का बजट देकर गंगा कटान रोकने का काम किया।

परन्तु सरकार कब इस अरमान पर बंधी डिवीजन के अधिकारी बंदरबांट करके गंगा कटान रोकने बजाय और बढ़ा ही दिया।विभाग को इस लापरवाही के खिलाफ किसान यूनियन द्वारा आज गुरुवार को धरना दूसरे दिन भी जारी रखा गया।किसान नेता शिवराज सिंह ने कहा की गंगा कटान रोकने की बंधी डिवीजन का फैसला है गलत रहा इससे विभाग के अधिकारी अपनी जेब गर्म कर लिए वही गंगा कटान रुकने के बजाय बढ़ ही गया ।उन्होंने कहा की इस योजना को रोककर दूसरे प्लान में काम किया जाय जिससे गंगा कटान रुक सके ।रामअवध,परमेश्वर,गुलाब ,शंकर ,गोपाल ,जयराम सहित अन्य उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad