एनडीआरएफ टीम ने छात्राओं को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्ष - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 2, 2023

एनडीआरएफ टीम ने छात्राओं को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्ष

फोटो नम्बर-कैथी में त्रिदण्डी स्वामी कन्या बिद्यालय में बच्चियों को प्रशिक्षण देते एनडीआरएफ टीम



चहनियां।कैथी स्थित श्री त्रिदण्डी स्वामी कन्या बिद्यालय में एनडीआरएफ की टीम ने छात्राओ को आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया । छात्राओ को प्रेक्टिकल करके बचाव के बारे में जानकारी दिया । 

        आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है तथा शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उसी कड़ी में आज एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा श्री त्रिदंडी स्वामी कन्या विद्यालय कैथी-गुरेरा में भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल, दामिनी ऐप, मौसम ऐप, भूकंप ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमति किरण सिंह ने एनडीआरएफ के इस कार्यक्रम को बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद बताया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी, अध्यापक और स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए और आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना। कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण छात्राओ के अंदर आत्म विश्वास पैदा करती है । समय आने पर यह प्रशिक्षण उनके काम आयेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad