(रिपोर्ट-मनोज कौशल)
चन्दौली। शुक्रवार की शाम पूरे ब्रह्मांड में आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला ।
हर किसी ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया। चन्दौली जनपद में भी हर किसी के जुबान पर इस अलौकिक दृश्य की चर्चा रही। तरह तरह की चर्चाएं लोगों के जुबान पर रही किसी ने नवरात्रि के समय माता चंद्रघंटा का स्वरुप मानकर पूजा किया तो किसी ने शताब्दी वर्षों बाद खगोलीय संयोग माना। जबकि यह चन्द्रमा व शुक्र का एक साथ संयोग था।
No comments:
Post a Comment