फोटो: समस्याओं को लेकर सलेमपुर में धरना प्रदर्शन करते भाकपा माले के पदाधिकारी
सकलडीहा(मीडिया टाइम्स)। सलेमपुर गांव में भाकपा माले इंकलाबी नौजवान सभा के नेतृत्व में शनिवार को दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी है। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। माले कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद ,साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, फासीवाद मिटाओ, लोकतंत्र बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ आदि का नारा लगाया।
सभा में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बुलडोजर का भय दिखाकर दशकों से ग्राम समाज की जमीन पर बसे मजदूर परिवारों को हटाने का नोटिस जारी कर रही है। जबकि ग्राम सभा सलेमपुर में आज भी सैकड़ों बीघा जमीन ग्राम समाज के नाम से दर्ज हैं। जिसका कृषि पट्टा गरीब किसानों को देने की जगह काबिज गरीब किसान परिवारों को बेदखल की कार्रवाई की जा रही है। वक्ताओं ने मनरेगा कार्यो का भुगतान, रूके हुए इंटर लॉकिग कार्य कराने व भूमिहीनों केा पट्टा, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, व्यायामशाला और किसानों के नुकसान हुए फसलों की मुआवजा दिलाने की मांग किया। इस मौके पर शिवपूजन कवि, मुन्नीलाल, रामराज चौहान, अक्षय बर बनवासी, तूफानी गोंड, रामलाल चौहान, बरसाती राम, सुरेश राम, गुड्डी चौहान, कश्मीरा देवी, राधा देवी, सुशीला देवी, मुन्नी देवी, पार्वती देवी, सुमित्रा देवी उपस्थित रहे। अध्यक्षता कामरेड मुन्नीलाल संचालन कामरेड उमानाथ चौहान ने किया।
No comments:
Post a Comment