फोटो-बिसुनपूरा गांव के सामने मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर
चहनियां(मीडिया टाइम्स)। चन्दौली की तरफ से आ रही बालू लदा ट्रैक्टर का पहिया निकलने से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आये दिन दुर्घटना हो रही है।
विगत दो वर्ष से नौबतपुर सैयदराजा से मोरंग बालू लादकर बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर सकलडीहा चहनियां मारूफपुर के रास्ते तिरगांवा पुल पार कर सैदपुर गाजीपुर में जाते है। बीते 23 मार्च को मारूफपुर व 24 मार्च को चहनियां कस्बा के बाहर मथेला के पास बालू लदा ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया था । शनिवार को फिर एक ट्रैक्टर के इंजन का पहिया निकल गया । ड्राइवर किसी तरह से कूदकर जान बचाकर भाग निकला । मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आये दिन कोई न कोई वाहन क्षतिग्रस्त होता रहता है ।
No comments:
Post a Comment