बीएचयू(वाराणसी)। दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय गेट से जल है तो कल है और जलस्रोत है तो जल है, जागरूकता रैली रविन्द्र पुरी कालोनी कुरुक्षेत्र तालाब तक निकाली गई।
इस रैली को प्रो. बाला लखेनदर समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। प्रसिद्ध कुरूक्षेत्र तालाब के पास छात्रों द्वारा तालाब की स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा जल स्रोत संरक्षण का संकल्प लिया गया। उसके उपरांत दुर्गाकुंड आनन्द पार्क में एक संगोष्ठी जल संरक्षण विषय पर आयोजित हुई।
जिसमें मुख्य अतिथि अवनीश पाण्डेय वरिष्ठ समाजसेवी रहे तथा मुख्य वक्ता जल पुरूष डॉ. अशोक कुमार सोनकर सहायक प्रोफेसर इतिहास विभाग सामाजिक विज्ञान संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रहें और विशिष्ट वक्ता प्रो. बाला लखेनदर रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन जलपुरुष डॉ. अशोक कुमार सोनकर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment