चकिया। नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चंदौली जिले के तीनों निकायों के लिए चेयरमैन पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसमें नगर पंचायत चकिया से गौरव श्रीवास्तव नगर पंचायत चंदौली से ओमप्रकाश सिंह तथा सैयदराजा से रीता देवी को उम्मीदवार बनाया गया है।
आपको बता दें कि निकाय चुनाव के लिए नामांकन अंतिम दौर में है तथा सभी की निगाहें मुख्य पार्टियों सहित विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों पर टिक गई हैं। जिसके बाद आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा तीनों नगर निकायों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जिसके बाद निकाय चुनाव की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है।
No comments:
Post a Comment