निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम, प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण कर देखी व्यवस्था, दिये आवश्यक निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, April 17, 2023

निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम, प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण कर देखी व्यवस्था, दिये आवश्यक निर्देश

चंदौली। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा पालीटेक्निक कालेज व महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।

 जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु महेंद्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज के हाल को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के मद्देनजर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने व छोटी-छोटी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक को दिये। जिलाधिकारी द्वारा पालीटेक्निक कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम की सभी खिड़कियों को सील करने सहित अन्य सुरक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

  निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एस0 एन0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, प्रधानाचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad