पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी शराब के साथ एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, April 10, 2023

पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी शराब के साथ एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार

मुग़लसराय। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबीर की सूचना पर दामोदर दास पोखरा के पास दिनांक 09.04.2023, समय रात्रि करीब 15.10 बजे एक महिला को अवैध शराब के साथ गिरफ्तर किया गया, जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम 1. दीपा देवी पत्नी मोललाल खरवार पति विजय निवासिनी मनीगर वार्ड नं0 19 थाना डालमिया नगर जनपद रोहतास बिहार उम्र 31 वर्ष बतायी। 

गिरफ्तार अभियुक्ता के पास से 90 शीशी ब्लू लाइम टेट्रा पैक देशी शराब अवैध मात्रा प्रत्येक शीशी 200 ML बरामद हुआ। दौराने चेकिंग दिनांक 09.04.2023 समय करीब 18.30 बजे मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर एक अन्य व्यक्ति 50 शीशी ब्लू लाइम टेट्रा पैक देशी शराब अवैध मात्रा प्रत्येक शीशी 200 ML के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम 2. रामआशीष पुत्र रामदास वार्ड नं0 1 थाना डालमिया नगर जनपद रोहतास बिहार बताया। बरामदगी / गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में दीनदयाल पाण्डेय, हरिकेश चौकी प्रभारी रेलवकालोनी,आलोक सिंह, धीरेन्द्र यादव थाना मुगलसराय उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad