चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं शासन की प्राथमिकता (आबकारी,खनन ओवरलोडिंग,परिवहन सहित अन्य) की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कही पर मिलावटी शराब,ओवर रेटिंग, शराब तस्करी तथा कच्ची शराब की शिकायते किसी भी दशा में नही आनी चाहिए। खनन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि बिहार से ओवरलोड ट्रक या ट्रैक्टर जो बालू ले कर जा रहे हो उनको तुरंत पकड़े और चालान करें।प्रायः देखा जा रहा की ओवरलोड वाहन बिहार से बालू लेकर आते है। एoआरoटीoओo और पुलिस टीम बनाकर जितने भी बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियां है या जो लोग नम्बर प्लेट को छुपा रखे है ऐसे लोगो पर शख्त कार्यवाही अभियान चला कर सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस समय चुनाव का माहौल चल रहा है इस लिए विशेष सतर्कता बरती जाय कही पे चुनावी माहौल को बिगाड़ने या नियमो का उलंघन करने की सूचना मिलते ही उसपर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment