आरपीएफ़ डीडीयू ने बिगत 03 दिनों में अभियान चलाकर 02 टिकट दलाल सकलडीहा से पकड़े,मची खलबली - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, April 23, 2023

आरपीएफ़ डीडीयू ने बिगत 03 दिनों में अभियान चलाकर 02 टिकट दलाल सकलडीहा से पकड़े,मची खलबली

चन्दौली। रेलवे में यात्रियों को सीट को लेकर हो रही  बढ़ती मारामारी को देखते हुए पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर बरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के दिशा निर्दश पर अवैध टिकट दलालों के बिरुद्ध अभियान तेज कर दिया है जिसमे  दिनांक 21/04/2023 दिन शुक्रवार को समय करीब 18.00 बजे  निरीक्षक प्रभारी डीडीयू संजीव कुमार तथा अपराध आसूचना शाखा के निरीक्षक पंकज कुमार यादव के नेतृत्व में आरपीएफ़ पोस्ट डीडीयू एवम  अपराध आसूचना शाखा के अधिकारियों एवं जवानो द्वारा  के द्वारा सकलडीहा बाजार स्थित मुकेश कंप्यूटर्स ग्राहक जन सेवा केंद्र की दुकान पर संबंधित थाना सकलडीहा के सहयोग से छापेमारी किया गया।जहां से दीपक कुमार,पिता घनश्याम प्रसाद उम्र 23 वर्ष,निवासी सकलडीहा बाजार,थाना सकलडीहा, जिला चंदौल को गिरफ्तार किया गया।उक्त दुकान का मालिक  मुकेश कुमार है जिसको  बुलाया गया परंतु मुकेश कुमार उपस्थित नही हुआ। खगालने पर तीन फर्जी पर्सनल यूजर आईडी  पाया गया।जिसको कंप्यूटर एवं प्रबल डाटा की मदद से चेक करने पर जनवरी से अप्रैल 2023 महीने में काटे गए कुल 85 पहले का ई टिकट बरामद हुआ जिसका अनुमानित मूल्य 33,560/-रुपए तथा 05 भविष्य का ई टिकट जिसका मूल्य 6000/-₹  पाया गया।

वहीं आज दिनाक 23.04.23 दिन रविवार को गौसपुर स्थित आर जी एस एम रिसेप्शन एवम ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र के दुकानदार चरणजीत यादव पिता रामचंद्र यादव निवासी गौसपुर थाना सकलडीहा जिला चंदौली को 04 फर्जी व्यक्तिगत यूजर आईडी का इस्तेमाल करते हुए गिरफतार किया गया जिसमें 04 भविष्य का टिकट मूल्य 7000/- रुपया एवम अनेक पहले का यात्रा टिकट मूल्य करीब 30000/- का पाया गया। बाद मौके की आवश्यक कागजी करवाई कर पोस्ट पर आए। तथा सभी के बिरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

इस अभियान में उप निरीक्षक जेओततराम यादव,अवर निरीक्षक अमरजीत दास,अवर निरीक्षक सुनील कुमार साथ आरक्षी सदानद यादव ,वीरेंद्र यादव,सत्यनारायण यादव सभी रेसुब पोस्ट डीडीयू साथ प्रधान आरक्षी पवन कुमार ,सहायक अवर निरीक्षक संतीश कुमार दोनो अपराध आसूचना शाखा डीडीयू सम्मिलीत रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad