वाराणसी। देश में बढते जल संकट और घटते जल स्रोत तालाब, पोखरा, कुण्ड, कुआं, बावड़ी को संरक्षित करने हेतु विगत एक दशक से एक अभियान 'जल है तो कल है जल स्रोत है तो जल है' नाम से डॉ. अशोक कुमार सोनकर सहायक प्रोफेसर इतिहास विभाग सामाजिक विज्ञान संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान से प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने हेतु विभिन्न शुभ अवसरों तालाब आरती का आयोजन किया जाता है उसी कड़ी में अक्षय तृतीया के अवसर पर नगर निगम के पुर्व ब्रांड एंबेसडर श्री अमित श्रीवास्तव जी द्वारा देव रूप में तालाब आरती की। इसके साथ ही बड़ी संख्या उपस्थित लोगों ने भी तालाब आरती को बारी बारी से किया।
तालाब आरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरविन्द लाल महामंत्री व्यापार मंडल पहाड़ियां रहें तथा विशिष्ट अतिथि श्री कैलाश यादव अधिष्ठाता श्री राम आयरन एवं मार्बल स्टोर रहें। तालाब आरती कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नागरिक बंधुओं को काशी के जलपुरुष डॉ. अशोक कुमार सोनकर ने जल स्रोत संरक्षण का संकल्प दिलाया और सभी लोगों ने हाथ आगे कर संकल्प लिया कि जल है तो कल है जल स्रोत है तो जल है, जल ही जीवन है, जल नहीं बचाओगे तो जीवन नहीं बचा पाओगे, हम सबने ठाना है जल स्रोत बचाना है। इस अवसर पर श्री मुल्लन पटेल बाबाजी, श्री राजेन्द्र राजभर बाबाजी, श्री सिरे यादव, श्री अंकित मोदनवाल, श्री विनोद कुमार सोनकर, डॉ प्रदीप सोनकर तथा नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड के डिप्टी पोस्ट वार्डेन श्री राजेश पटेल जी, के अतिरिक्त श्री अशोक यादव, श्री रौनक मोदनवाल, श्री रमेश पटेल, श्री पिंटू सिंह पटेल अधिवक्ता, श्रीमती राखी सोनकर, श्रीमती पारा देवी, राजलक्ष्मी, मानवीर, वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment