चकिया(मीडिया टाइम्स)। अमीना मेमोरियल पब्लिक स्कूल मंगरौर चकिया में विद्यालय के प्रबंध निदेशक औरंगजेब खान एवं प्रधानाचार्य संजय जायसवाल द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नव सत्र 2023 का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा प्रधानाचार्य संजय जायसवाल ने कहा कि नए सत्र में आये आप सभी को नए शैक्षणिक सत्र 2023 के प्रारंभ होने की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मेरे प्रिय छात्रों, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता इसलिए अपने जीवन में जिम्मेदार, रचनात्मक और ईमानदार बनें।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कुछ नया शुरू करना हमेशा आश्चर्यजनक होता है, यहां मैं नए शैक्षणिक सत्र 2023 के बारे में विशेष जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मैं कामना करता हूं कि वर्ष 2023 आपके जीवन का सबसे उज्ज्वल वर्ष हो।
और साथ ही कहा की मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि अपने अतीत पर पछतावा मत करो, लेकिन उससे सीखो।
इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ सहित प्रधानाचार्य ने छात्रों का स्कूल में स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment