बाबा श्री हरदयाल साहेब समाधि स्थल पर हर वर्ष की भांति गुरु भजन व भव्य भंडारे का हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने गुरुवाणी का किया स्मरण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, April 9, 2023

बाबा श्री हरदयाल साहेब समाधि स्थल पर हर वर्ष की भांति गुरु भजन व भव्य भंडारे का हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने गुरुवाणी का किया स्मरण

सकलडीहा/केशवपुर। क्षेत्र के लाला केशवपुर गाँव में शनिवार को कबीरपंथ के परमपूज्य सन्त गुरु श्री हरदयाल साहेब के समाधि स्थल पर हर वर्ष की भांति गुरुवाणी का प्रवचन व भव्य भंडारा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दूर दराज से आये हुए सन्त महात्मा व भक्तगण मौजूद रहे। इस अवसर पर गुरु कबीरदास के वचनों व गुरुवाणी का वाचन किया गया। सन्त गुरुओं ने बताया कि गुरु कबीर साहेब के बताए मार्ग पर चल कर ही जीवन का उद्धार सम्भव है।

 इस भंडारे में सत्संग प्रवचनकर्ता सन्त उपेंद्रदास, योगेन्द्र दास प्रवचनकर्ता, शिवशंकर दास भजनकर्ता, शिवलोचनन दास, बेनी दास, कमलदास मौजी, राममूरत दास, गणेश दास, लालचंद दास, लाल बहादुर दास, सियाराम दास व अन्य सैकड़ों की संख्या में गाँव क्षेत्र की माताएं व बहने मौजूद रहीं और सन्ध्या बेला में गुरु की आरती व गुरु के प्रवचन व भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर हर्षोल्लास से कार्यक्रम में सरीक हुये। कार्यक्रम का समापन मंदिर के जीर्णोद्धारकर्ता गिरधर भगत ने किया और यह घोषणा किया कि गुरू जी का भंडारा प्रतिवर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जायेगा।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad