मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय जी का वक्तव्य: तिथि- 30/05/2023 - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, May 30, 2023

मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय जी का वक्तव्य: तिथि- 30/05/2023

आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के गवाह रहे मोदी सरकार के नौ वर्षः डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय 

चन्दौली मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि वर्ष 2014 में सत्ता के केंद्र में स्थापित हुई मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही आम जनता के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कई बड़े फैसले लिए। इन नौ वर्षों में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। लंबे समय के बाद भारत के पास एक ऐसा नेता है, जिसकी पहचान एक वैश्विक राजनेता के रूप में होती है और जो भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से 2023 तक साल-दर-साल मोदी सरकार के सामने कई चुनौतियां आईं, लेकिन सरकार ने हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया। 2015 में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में स्‍वच्‍छता मिशन की शुरूआत की गई थी। इस जनआंदोलन के कारण ही बीते नौ वर्षों में देश भर के शहर, गांव और कस्‍बों में अब खुदको साफ रखने की होड़ देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत 11.72 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। यही नहीं, लोगों को नल से शुद्ध जल मिले इसके लिए पीएम मोदी के मार्गदर्शन में शुरू की गई हर घर नल योजना के तहत अब तक 12 करोड़ से अधिक परिवारों को नल से जल कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा चुका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीते नौ वर्षों में देश प्रत्येक जरूरतमंद के घर के सपने को साकार होते देख रहा है। इस योजना के अंतर्गत तीन करोड़ से अधिक पक्के मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अन्नदाता हमारे किसानों के कल्याण के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2013-14 की तुलना में वर्ष 2022-23 के कृषि बजट में 5.6 गुना की वृद्धि हुई है। 11 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना से लाभ मिला है। पीएम कृषि सिंचाई योजना के लिए 293,068 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं। यही नहीं, एमएसपी पर फसलों की खरीद में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्‍ट्राइक और एयर स्‍ट्राइक के बाद देश ही नहीं, दुनिया में भी यह संदेश गया कि मोदी के नेतृत्व में आज का भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने और दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारने की पूरी ताकत रखता है। दशकों से आतंक और अलगाववाद की आग में जल रहे जम्मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 खत्म करना मोदी सरकार का साहसिक फैसला था। आज जम्मू और कश्मीर में मोदी सरकार की नीतियों के कारण शांति है और वहां विकास तेजी से हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की जनता को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए 15 नए एम्स और 225 मेडिकल कॉलेजों को देश के स्वास्थ्य तंत्र से जोड़ा जा रहा है। गरीब लोग भी बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ ले सकें इसके लिए 23 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। महिलाओं को धुएं से बचाने के लिए 19.6 करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों को सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाए। आज देश के 20 शहरों में मेट्रो सेवा है, जबकि वर्ष 2014 तक केवल पांच शहरों में मेट्रो सेवा थी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में भारत ने ‘गुलामी की मानसिकता से मुक्ति’ और 'अपनी विरासत पर गर्व' जैसे पंच प्रणों का आह्वान किया है। इसलिए आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरी गति से हो रहा है। काशी में विश्वनाथधाम भारत की सांस्कृतिक राजधानी का गौरव बढ़ा रहा है। सोमनाथ में विकास कार्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उत्तराखंड में बाबा केदार के आशीर्वाद से केदारनाथ-बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र में विकास के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं। सरकार के प्रयासों से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को श्रद्धालुओं के लिए शुरू किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में पद्म पुरस्‍कार अब जमीन से जुड़े उन लोगों को दिया जाता है जिन्‍होंने कई क्षेत्रों में जन जागरूकता की मिसाल कायम की है।



 

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad