गोंड जाति के सदस्यों ने तहसीलदार से की शिष्टाचार मुलाकात बताई समस्याएं - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, May 30, 2023

गोंड जाति के सदस्यों ने तहसीलदार से की शिष्टाचार मुलाकात बताई समस्याएं

चन्दौली/सकलडीहा। शासनादेश के बावजूद कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गोंड जाति का जाति प्रमाण पत्र बन पाने में असहजगता महसूस की जा रही थी। वही कुछ अधिकारियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हिला हवाली की जा रही थी। इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर सोमवार को तहसील प्रांगण में गोंड जाति के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा सकलडीहा तहसीलदार से शिष्टाचार मुलाकात करने के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। वही लोगों की समस्याओं को सुनते हुए तहसीलदार ने शीघ्र ही रुके हुए जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने के साथ अन्य कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

पूर्व जिला अध्यक्ष रामजनम गोंड ने कहा कि एक तरफ जहां शासन ई-गवर्नेंस के माध्यम से समस्त प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर कटिबद्ध है। वहीं दूसरी तरफ तहसील कर्मचारीयो के द्वारा अपने मनमानी रवैया को अपनाते हुए ऑफ लाइन जांच कराने के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे समाज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विभिन्न साक्ष्य होने के बावजूद भी महीनों तक जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जाति संबंधित मामलों को लेकर ही तहसीलदार से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई है। जिसमें तहसीलदार ने सभी मामलों पर शीघ्र कार्यवाही करने के साथ रुके हुए जाति प्रमाण पत्र को निर्गत कराने का भरोसा दिया है।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad