नौगढ। भैसौडा़ जलाशय मे मत्स्य आखेट पर लगी रोक के बावजूद भी ठेकेदार की दबंगई से मछली मारने का कार्य जोरों पर जारी है।
जिस पर मत्स्य विभाग ने उपजिलाधिकारी व थानाध्यक्ष चकरघट्टा को पत्र प्रेषित करके मत्स्य आखेट पर रोक व दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया है।
मत्स्य विकास अधिकारी शशि प्रकाश ने बताया कि मत्स्य आखेट के लिए भैसौडा़ जलाशय के हुए टेंडर मे स-समय किस्त की अदायगी नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार धर्मेंद्र सिंह को कई बार नोटिस जारी कर मत्स्य आखेट करने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया।
फिर भी ठेकेदार मनमाने ढंग से मत्स्य आखेट जारी रखा हुआ है।
जिसपर रोक लगाने के लिए उपजिलाधिकारी नौगढ व थानाध्यक्ष चकरघट्टा को पत्र प्रेषित किया गया था, तीन दिन बीत जाने के बाद भी अब तक रुकने का नाम नहीं ले रहा प्रतिदिन मछली बांध की दर्जनों मजदूर लगाकर मारी जा रही है।
No comments:
Post a Comment