चकिया/चन्दौली। क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हजरत दादा लाल शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मनाया गया, बाबा का सालाना उर्स हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से नौजवान शाह कमेटी के द्वारा मनाया गया, जिसमे रविवार की शाम चादर गागर उठाया गया उसके बाद उर्स के मौके पर नौजवान शाह कमेटी के द्वारा कौवाली का शानदार और जानदार प्रोग्राम कराया गया, मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रधान प्रतिदिन सिकंदरपुर एवं विशिष्ट अतिथि विनोद सोनकर ने फीता काटकर कार्यक्रम को सफल बनाया, उसके बाद प्रयागराज से कौवाल अख़्तर आज़ाद एवं फैजाबाद से कौवाला नाज वारसी ने अपने कलामों से जायरीनों का दिल जीत लिया।
वहीं नौजवान शाह कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जमील शाह ने बताया कि हजरत दादा लाल शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक हर वर्ष चौदह मई को मनाया जाता है और लगातार कमेटी इस उर्स को मानती रहेगी, इस मौके पर नौजवान शाह कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जमील शाह, उपाध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज शाह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद शाह, संगठन मंत्री, मोहम्मद जावेद शाह, उप-कोषाध्यक्ष शाबिर शाह, महांमत्री, बिश्मिल्लाह शाह एंव सदस्यगण उपस्थित रहें।
वहीं क्षेत्र के समाजसेवी, सत्यप्रकाश गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि सिकंदरपुर, विनोद सोनकर, हीरा लाल यादव पूर्व प्रधान सिकंदरपुर, शंकर सिंह दादा समाजसेवी चकिया, सुरेंद्र सिंह पहलवान,पत्रकार दीपनारायण सिंह यादव,पत्रकार शकील शाह, यूनुस शाह, समसुद्दीन बाबा, अमीरुल्लाह शाह, हरमन्यु सोनकर, सदाकत अंसारी, उस्मान शाह व तमाम लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment