पत्र सूचना शाखा
( मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ०प्र०
मुख्यमंत्री ने मणिपुर में अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद चन्दौली निवासी असम राइफल्स के जवान श्री आलोक राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
शहीद के परिजनों को 50 लाख रु० की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा।
शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री आलोक राव के नाम पर करने की भी घोषणा।
शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद जवान के परिजनों के साथ : मुख्यमंत्री।
लखनऊ : 18 मई, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मणिपुर में अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद चन्दौली निवासी असम राइफल्स के जवान श्री आलोक राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री आलोक राव के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री आलोक राव के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद जवान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment