जिलाधिकारी चन्दौली के निर्देशो के बाद भी नही थम रही चिकित्सकों की लापरवाही।
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर हास्पिटल मे तैनात चिकित्सक ही लगा रहे पलीता।
चिकित्सक के जगह अप्रशिक्षित कर रहे मरीजों का ईलाज धडल्ले से लिखी जा रही बाहर की दवाएं।
चिकित्सक की जगह अप्रशिक्षित के ईलाज से किसी भी मरीज के साथ हो सकती है अप्रिय घटना।
सुचना के बाद भी सीएम एस चकिया बने मूकदर्शक।
लापरवाह चिकित्सक पर सीएम एस बने मेहरबान ।
जिला संयुक्त चिकित्सालय मे खुलेआम लिखी जा रही है बाहर की दवाएं, आवास में निजी कर्मी रख करवाते है इलाज।
जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया मे तैनात चिकित्सक विनोद बिन्द के चेबंर का मामला।
No comments:
Post a Comment