जिलाधिकारी चन्दौली के निर्देशो के बाद भी नही थम रही चिकित्सकों की लापरवाही - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, May 19, 2023

जिलाधिकारी चन्दौली के निर्देशो के बाद भी नही थम रही चिकित्सकों की लापरवाही

जिलाधिकारी चन्दौली के  निर्देशो के  बाद भी नही थम रही चिकित्सकों की लापरवाही।



मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर हास्पिटल मे तैनात चिकित्सक ही लगा रहे पलीता।


चिकित्सक के जगह अप्रशिक्षित कर रहे मरीजों का ईलाज धडल्ले से लिखी जा रही बाहर की दवाएं।


चिकित्सक की जगह  अप्रशिक्षित के ईलाज से  किसी भी मरीज के साथ हो सकती है अप्रिय घटना।


सुचना के बाद भी सीएम एस चकिया बने मूकदर्शक।


लापरवाह चिकित्सक पर सीएम एस बने मेहरबान ।


जिला संयुक्त चिकित्सालय मे खुलेआम लिखी जा रही है बाहर की दवाएं, आवास में निजी कर्मी रख करवाते है इलाज।


जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया मे  तैनात  चिकित्सक विनोद  बिन्द के चेबंर का मामला।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad