चन्दौली (मीडिया टाइम्स)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर परिषद के चेयरमैन सोनू किन्नर से मीडिया टाइम्स के टीम द्वारा हुई ख़ास बातचीत।
मीडिया टाइम्स टीम के द्वारा पूछा गया नगर के लोगो के विकास के लिए।
उन्होंने कहा कि वे नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास कराएंगी। नगर पंचायत की जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो यह उनकी पहली प्राथमिकता है।
सोनू किन्नर जी ने अपने कुछ अनुभव भी शेयर की जब संघर्ष को महत्व दिया जाता है तो यह एक ऐसे वातावरण को प्रोत्साहित करता है जहां परिवर्तन को सकारात्मक रूप में देखा जाता है ।
आपको बता दे की सोनू किन्नर की इस जीत ने इतिहास भी रचा है। सोनू किन्नर उत्तर प्रदेश में तीसरी किन्नर हैं, जिन्होंने चेयरमैन की कुर्सी संभाली है। सोनू से पहले 2001 के निकाय चुनाव में गोरखपुर में किन्नर आशा देवी ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था कि बड़े-बड़े राजनीतिक इसे देखते रह गए थे।
No comments:
Post a Comment