इस थाने तो कभी उस थाने तो कभी प्रधान के पास न्याय के लिए दर दर भटक रही एक माह का बच्चा लिए युवती फिर भी नहीं मिल रही न्याय साहब थोड़ा इधर भी दीजिए ध्यान कैसे होगा न्याय - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 25, 2023

इस थाने तो कभी उस थाने तो कभी प्रधान के पास न्याय के लिए दर दर भटक रही एक माह का बच्चा लिए युवती फिर भी नहीं मिल रही न्याय साहब थोड़ा इधर भी दीजिए ध्यान कैसे होगा न्याय

फोटो नम्बर-एक माह के बच्चे के साथ लाडो

चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव की रहने वाली लाडो एक माह के बच्चे को लेकर न्याय की गुहार लगाने के लिए कभी बलुआ थाना तो कभी खानपुर थाना तो कभी गांव में प्रधान के घर  एक माह से दौड़ रही है । फिर भी न्याय नही मिल रहा है । पति जेल में बन्द है । युवक के परिजन रखने से इंकार कर रहे है । 

             गुरेरा गांव की रहने वाली लाडो पुत्री कयुमद्दीन की गांव के एक लड़के आशु यादव से प्रेम हो गया । लड़की का ननिहाल खानपुर जनपद गाजीपुर में है । 2020 में ननिहाल से दोनो भागकर शादी कर लिए । हैदराबाद में रहकर दोनो जीवन यापन करने लगे । इस दौरान घर के परिजन खोजने का काफी प्रयास किये । कुछ दिन पूर्व लड़की के परिजनों को पता चला कि तो लड़की के मामा अब्दुल के द्वारा खानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी । पुलिस द्वारा दोनो को पकड़कर थाने लाया गया । जिसपर कार्यवाही करते हुए खानपुर पुलिस ने जेल भेज दिया । अब युवती जिद्द पर अड़ी है कि मैं अपने पति के साथ ही रहूंगी । युवती अपने बच्चे को लेकर जब युवक के घर गयी तो उसके परिजन रखने से इंकार कर दिये। वह अपने एक माह के बच्चे को लेकर  बलुआ थाने पर भी गयी थी किन्तु वहां पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। वह खानपुर थाने से लेकर प्रधान के घर तो कभीं यहां वहां न्याय के लिए भटक रही है । युवती लाडो ने कहा कि यदि न्याय नही मिला तो मैं कोई भी कदम उठाने के लिए विवश हो जाउँगी।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad