सड़क सुरक्षा और परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर बिना रोक-टोक के सड़कों पर ओवरलोड वाहन तेजी से भर रहे फर्राटा स्थानीय प्रशासन है बेखबर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, May 25, 2023

सड़क सुरक्षा और परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर बिना रोक-टोक के सड़कों पर ओवरलोड वाहन तेजी से भर रहे फर्राटा स्थानीय प्रशासन है बेखबर

 

(नई बाजार)सकलडीहा चंदौली फर्राटा भर कर जाते सवारी गाड़ी इनके  खिलाफ यातायात विभाग कार्रवाई करने तक की जहमत तक नहीं उठाया। जिससे सवारी वाहनों में भुसे की तरह भर कर सफर तय करना जोखिम भरा साबित हो रहा है।

आलम यह है कि जनपद की सड़कों पर बिना रोक-टोक के सवारी वाहन भूसे की तरह सवारियों को भरकर आवागमन करते हैं। चंद पैसों के लालच में सवारी भी जान हथेली पर रखकर यात्रा करने को मजबूर है। अगर सवारी आनाकानी किया तो वाहनों के संचालक अपने वाहन में बैठाने से भी इनकार कर देता है। वही बात करें विभागीय अधिकारियों का तो थानों से लेकर यातायात तक वधी बधाई रकम प्रत्येक महीने चली जा रही है। जिससे इन पर कोई अंकुश लगाने की जहमत तक नहीं उठाया जाता है।जिससे हमेशा राहगीर या यात्री ओवरलोड वाहन की चपेट में आने से घटना दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। इनके खिलाफ अभियान तो समय-समय पर चलाने का फरमान सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह जाता है।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad