चकिया ( मीडिया टाइम्स )। खनन पर प्रतिबंध के बाद भी क्षेत्र में मिट्टी भी अवैध खदाई जारी है। इसका नजारा डूहिसुहि गांव के खेत में देखने को मिल रहा है।
यहां बिना किसी अनुज्ञा पत्र के जे सी बी से मिट्टी का खनन हो रहा है।
जबकि शासन द्वारा किसान को अपने खेत से बीना किसी आदेश के मात्र दस ट्राली मिट्टी ही निकालने की अनुमति है।
खनन माफियाओ के दबंग से जे सी बी से 400 से 500 ट्राली मिट्टी निकाल कर बेचीं जा रही है। UP 67 AT 2559 जे सी बी मालिक ।
जब इस सम्बन्ध में चकिया उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद जी से बात की तो उन्होंने कहा की ऐसा कोई मामला है तो जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायगी।
No comments:
Post a Comment