नौगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र के भैसौडा़ बांध मे अवैध रूप से मत्स्य आखेट करने के आरोप में चकरघट्टा थाना पुलिस ने 09 लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया है।
थाना प्रभारी राजेश सरोज ने बताया कि भैसौडा बांध का मत्स्य आखेट करने के लिए निर्धारित शुल्क की अदायगी संबंधित ठेकेदार द्रारा नहीं किए जाने पर मत्स्य विभाग ने अनेकों बार नोटिस जारी करके रोक लगाने का निर्देश जारी किया था।जिसपर भी ठेकेदार की मनमानी बदस्तूर जारी रही।
मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर तत्काल मछली मारने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का मिले निर्देश के क्रम में सोमवार को भैसौडा़ बांध मे मछली मार रहे विशाल मल्लाह पुत्र फूल्लन निवासी रैपुरिया थाना चुनार मिर्जापुर रमायन पुत्र बाबूलाल वकील पुत्र फतीगा ग्राम मछहां पारस पुत्र गोपाल रमेश साहनी पुत्र भागरी कन्हई पुत्र रमेश दद्दन साहनी पुत्र महंगू हीरा साहनी पुत्र भागीरथी निवासी ग्राम भठहां थाना मुसफिर मोतिहारी बिहार वकील पुत्र सीताराम ग्राम नवादा थाना मुजफ्फरनगर मोतिहारी बिहार को छापा मारकर गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है।
No comments:
Post a Comment