सकलडीहा। चंदौली क्षेत्र के पचफेड़वा नेशनल हाईवे किनारे सिंचाई के उद्देश्य से बने नाला पर निर्माण कराकर अतिक्रमण किए जाने से आक्रोशित किसानों ने पहुंचकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
क्षेत्र के आलमपुर व रेवसा गांव के किसानों के खेतों को सिंचाई के उद्देश्य से पचफेड़वा के समीप नेशनल हाईवे किनारे नाला के माध्यम से हाईवे के अंदर से होकर दर्जनों किसानों के सैकड़ों एकड़ किसानों की फसल विगत कई दशक से सिंचित होती है। लेकिन इन दिनों भवन निर्माण के दौरान कुछ लोगों द्वारा नाले को अतिक्रमण कर अवरुद्ध किया जा रहा है ।जिसकी शिकायत किसानों ने एसपी से लेकर थानाध्यक्ष तक किया ।जिस पर पुलिस ने काम तो रुकवा दिया ।लेकिन किसानों ने मंगलवार को पहुंचकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर यह नाला बनाया गया है। बावजूद इसके मनबढो द्वारा अतिक्रमण कर निजी उपयोग में लाने का प्रयास किया जा रहा है। चेताया की इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग कभी भी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से किसान नेता केदार यादव,रामाश्रय,शोभनाथ यादव, राम नगीना यादव,फुलेन्दर यादव, बाढू पहलवान,उमेश यादव सहित तमाम किसान शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment