प्रमुख सचिव नियोजन उ0प्र0 द्वारा नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का किया आकस्मिक निरीक्षण, निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 17, 2023

प्रमुख सचिव नियोजन उ0प्र0 द्वारा नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का किया आकस्मिक निरीक्षण, निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश

चंदौली। प्रमुख सचिव नियोजन उ0प्र0 श्री आलोक कुमार द्वारा नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण कर निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति का जायजा लिया गया। मौके पर कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता की इस परियोजना के निर्माण कार्य निर्धारित की गई है तय समय-सीमा में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित हो।  निर्माण कार्य की प्रगति लगातार बनी रहे। आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त संख्या में मैन पावर बढ़ाकर कार्य को पूर्ण कराया जाए। प्रमुख सचिव द्वारा मेडिकल कॉलेज के मुख्य भवन लाइब्रेरी लेक्चर/ क्लास रूम, कैंटीन, आवास, छात्रावास, बिल्डिंग आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रमुख सचिव नियोजन ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य एवं उपयोग की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रहे। उन्होंने निर्माण कार्य को जुलाई माह के अंत तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिये जाने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए।

 


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे, पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ प्राचार्य, कार्यदाई संस्था के अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad