चंदौली के भारी उद्योग कैबिनेट मंत्री ने चकिया नगर पंचायत के 2 स्वनिधि मित्र को किया सम्मानित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, June 1, 2023

चंदौली के भारी उद्योग कैबिनेट मंत्री ने चकिया नगर पंचायत के 2 स्वनिधि मित्र को किया सम्मानित

चकिया। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आठ कल्याणकारी योजनाओं में से एक पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के रोजगार को बढ़ावा देने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना में पटरी व्यवसायियों को शासन द्वारा प्रथम किस्त ₹10000 द्वितीय किस्त ₹20000 एवं तृतीय किस्त ₹50000 की धनराशि उपलब्ध कराकर रोजगार को बढ़ावा देने हेतु योजना चलाई जा रही है। नगर पंचायत चकिया द्वारा अबतक कुल 453 पटरी व्यवसायियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। जिसमें रजिस्ट्रेशन के अनुसार प्रथम किस्त 10 हजार, द्वितीय किस्त 20 हजार एवं तृतीय किस्त 50 हजार रूपए की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। 

गुरुवार को नगर पालिका परिषद पी डी डी यू नगर मुगलसराय में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदौली सांसद, भारी उद्योग कैबिनेट मंत्री मा0 महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा नगर पंचायत चकिया के स्वनिधि मित्र मुकेश श्रीवास्तव एवं प्रकाश कुमार विश्वकर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर और लोगो को लाभान्वित करने की जरूरत है। कहा कि सरकार की मंशा है कि एक भी व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सूर्यमुनी तिवारी, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, सीडीओ, एलडीएम, पीओ डूडा सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad